Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने सीएम योगी को धमकी दी

लखनऊ 

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने सीएम योगी को धमकी दी, सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए धमकी दी, मोबाइल पर आतंकी पन्नू ने धमकी भरी रिकॉर्डिंग भेजी मैसेज में लिखा, खालिस्तनी समर्थकों को प्रताड़ित किया जा रहा, अयोध्या में 2 खालिस्तानी समर्थकों को प्रताड़ित किया गया, ‘दोनों युवकों के खिलाफ झूठा मुकदमा बनाया जा रहा है, प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एसएफजे से नहीं बचा पाएंगे- पन्नू SFJ की तरफ से 22 जनवरी को जवाब दिया जाएगा- पन्नू इंग्लैंड से 447537131903 नंबर से धमकी भेजी गई है ,कल ATS ने अयोध्या से 3 युवकों को हिरासत में लिया है एक युवक के खिलाफ पहले से ही कई केस दर्ज हैं तीनों संदिग्धों से एटीएस लगातार कर रही है ,पूछताछ सिख फॉर जस्टिस का मुखिया है गुर पतवंत सिंह पन्नू ,इसके पहले भी पन्नू ने रामामंदिर को लेकर वीडियो बयान जारी किया था,वीडियो में देश के मुसलमानों को भड़काने की कोशिश,पन्नू ने वीडियो में बोला था कि यह विवादित ढांचा नहीं,राममंमंदिर 2 करोड़ मुस्लिमों का धर्मान्तरण है

You can share this post!

पिस्टल साफ करते समय गोली चलने से दारोगा घायल

22 जनवरी को राम मंदिर की होगी प्राण प्रतिष्ठा

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments