Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
क्राइम

आरपीएफ टीम को फिर मिली सफलता, गोल्डन टैंपल मेल ट्रेन के दो कोच अटेंडेंट, 42 सफेद कबूतर बरामद

मथुरा।

आरपीएफ टीम को फिर मिली सफलता, गोल्डन टैंपल मेल ट्रेन के दो कोच अटेंडेंट, 42 सफेद कबूतर बरामद

पूर्व में भी कोच अटेंडेंट को शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा था

मथुरा। आरपीएफ टीम ने रविवार प्रतिबंधित नस्ल के सफेद कबूतरों को तस्करी के मामले में गोल्डन टेंपल मेल ट्रेन में तैनात दो कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ टीम ने आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित नस्ल के 42 सफेद कबूतर बरामद किए है । दोनों आरोपी कोच अटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब हो कि ट्रेन के एसी कोच में तैनात कोच अटेंडेंट लगातार तस्करी के मामले में पकड़े जा रहे हैं । कुछ दिन पहले मथुरा में आरपीएफ और सीआरपी टीम ने एक कोच अटेंडेंट को शराब तस्करी के मामले में पड़ा था । कोच अटेंडेंट बिहार में शराब की सप्लाई देता था । ट्रेन यात्रियों को भी ऑन डिमांड शराब उपलब्ध कराता था। इसके अलावा हाल में ही आगरा कैंट जीआरपी टीम ने सोना तस्करी के मामले में ट्रेन के कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है।
दोनों के कब्जे से टीम ने कार्टन बॉक्स में छिपाकर रखे गए 42 कबूतर बरामद किए हैं। कबूतरों से भरे दोनों कार्टन ट्रेन के एसी कोच बी 1 और बी 6 में रखे हुए थे। पकड़े गया आरोपी सुनील लोधी पुत्र दाताराम लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी शमशाबाद रोड ग्राम अकबरपुर थाना ताजगंज बी1 कोच में अटेंडेंट का काम कर रहा था। दूसरा आरोपी अनुराग चौहान पुत्र मुकेश सिंह चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी माधव नगर कॉलोनी थाना हजीरा जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश बी6 कोच में अटेंडेंट था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह लुधियाना से सफेद कबूतर लेकर आते हैं। मथुरा, बड़ोदरा और रतलाम में सफेद कबूतर की सप्लाई करते थे । रविवार आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि गोल्डन टेंपल मेल ट्रेन के एसी कोच बी1 और बी6 से 42 सफेद कबूतर बरामद किए गए हैं। ट्रेन के बी1 एसी कोच में तैनात अटेंडेंट और बी6 एसी कोच में तैनात अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया है । दोनों अटेंडेंट लुधियाना से सफेद कबूतर लेकर आए थे। कबूतरों को कागज के कार्टन में बंद करके रखा गया था । मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए कबूतर बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।आरोपियों के खिलाफ निर्माण अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सफेद कबूतर की अधिक मांग रहती है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के खरीदार ऊंची कीमत देकर सफेद कबूतर खरीदते हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी, एस सी आरपीएफ जितेंद्र सिंह परिहार, एसआई जीआरपी कुलवीर सिंह तरार, हेड कांस्टेबल अजय पाल मीणा, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह और अजय सिंह शामिल रहे।

You can share this post!

ऐसे सांसद को क्यों चुन रहे हो जो ब्रजवासियों के मुद्दों से परिचित ही नहींः धीरेन्द्र

मुठभेड़ में गैंगस्टर और हत्यारोपित को लगी गोली, घायल

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments