- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
मथुरा।
आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है ईद का त्योहारः लक्ष्मी नारायण चौधरी
कैबिनेट मंत्री को तनवीर आलम गुलदस्ता देकर दी ईद की मुबारकबाद बधाई
मथुरा। छाता विधायक उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के निवास पर ईद की शुभकामना देने के लिए पहुंचे। पूर्व चेयरमैन तनवीर आलम ने बताया कि छाता नवाव सहाब के निवास पर हर साल ईद मिलन समारोह में मंत्री पहुचते थे। इस वर्ष लोकसभा चुनाव के प्रचार में शामली कैनरा लोकसभा क्षेत्र व्यस्त रहे इसलिए नही पहुँच पाये। ईद की बधाई देने वाले छाता के पूर्व वाइस चैयरमेन तनवीर आलम, आफाक आलम, आफताब आलम , चौधरी किशन सिंह मास्टर, कबीर मास्टर अय्यूब नेताजी अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comment