Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
देश

आम आदमी पार्टी पार्षद द्वारा सस्ती लोकप्रियता के लिए नियमों को ताक पर रख कर मार्केट में लगाई गई नेम प्लेट दुकादारो में रोष, युवीएम ने जताई हैरानी

चंडीगढ़ 

आम आदमी पार्टी पार्षद द्वारा सस्ती लोकप्रियता के लिए नियमों को ताक पर रख कर मार्केट में लगाई गई नेम प्लेट

दुकादारो में रोष, युवीएम ने जताई हैरानी

 सुनील पांडेय 

चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के पार्षद अपना नाम का दिखावा करने और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए महीनो पहले किए गए कार्यों के लिए आम आदमी पार्टी के मेयर व पार्षद के नाम से उद्घाटन पट्टिका लगवा रहे है और वह भी चंडीगढ़ में लागू नियमों के विपरीत जाकर। इसका ताजा उदाहरण सेक्टर 34 सी की मार्केट में देखने को मिला जहां  जून 2023  में पेवर ब्लॉक लगाए गए थे चूंकि किसी मार्केट में इस प्रकार अलग से दीवार बना कर  नेम प्लेट लगाने की मंजूरी नही है  इसलिए उस समय  कोई नेम पट्टिका नही लगवाई लेकिन अब वह भी काम पूरा होने के 9 महीने बाद  आम आदमी पार्टी के मेयर के नाम की नेम पट्टिका उस मार्केट में लगाई गई है वह भी दुकान की साइड में जिसका विरोध मार्केट के दुकानदार के अलावा ग्राहक भी कर रहे है क्योंकि इस प्रकार दीवार खड़ी करने से रात को असमाजिक तत्व शरारत करेंगे , पेशाब करेंगे, दीवार के पीछे चोर उचक्के छिप कर बैठे रहेंगे जो आम जनता व दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बनेंगे। 

इस बारे में उद्योग व्यापार मंडल ने भी एतराज जताया है। यू.वी.एम. के अधक्ष कैलाश चंद जैन का कहना है कि चंडीगढ़ में  ऐसी पट्टिका लगाने की कोई मंजूरी प्रशासन का आर्किटेक्चर विभाग नही देता है। इसी प्रकार की पट्टिका  सेक्टर 32 के नेबरहुड पार्क में भी लगाई  गई है और भी कई जगहों पार्कों मार्केटों में इसी प्रकार की पट्टिका लगाई गई है या लगाने की योजना बनाई जा रही है।

जबकि ऐसी कोई पट्टिका लगाने की  प्रोविजन चंडीगढ़ में नहीं है यह केवल अपना नाम चमकाने के लिए किया जा रहा है।

कैलाश चंद जैन  का यह भी कहना है कि शहर में अब से पहले इस प्रकार की नाम पट्टिका किसी भी मार्केट अथवा पार्कों में नहीं लगाई है क्योंकि  चंडीगढ़ में ऐसा कोई नियम है ही नही, आज तक किसी सांसद तक के नाम की ऐसी नाम पट्टिका पार्कों या मार्केटों में नहीं लगाई गई थी।

 चंडीगढ़ में इस प्रकार की अलग से  दीवार बनाने के कोई इजाजत नहीं है यह केवल  राजनीतिक स्टंट है तथा  पॉलिटिकल श्रेय लेने के लिए नाजायज काम किया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी का मेयर बनने के बाद ही ऐसी कार्यवाही शुरू हुई है हैरानी की बात तो यह है की  निगम की  कमिश्नर मैडम कैसे इन सब की इजाजत दे रही है और कैसे इन नाजायज पट्टिकाओ पर मेयर के साथ कमिश्नर मेडम का नाम भी लिखा जा रहा है। शहर में बिना आर्किटेक्ट डिपार्टमेंट की मंजूरी के नई रिवायत शुरू की जा रही जो सरासर गैर कानूनी है तथा शहर की खूबसूरती के लिए खतरा है। इस प्रकार की कवायद बंद होनी चाहिए।


You can share this post!

आज कीर्तिनगर में माननीय अनिल बलूनी जी को गढ़वाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित किये

सांसद डा. भोला सिंह ने किया सड़क का लोकार्पण और शिलान्यास

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments