Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

अपनी इस कार्यशैली से थाना प्रभारी आए सुर्खियों में।

हापुड़

अपनी इस कार्यशैली से थाना प्रभारी आए सुर्खियों में।

आखिर ऐसा क्या किया हाफिजपुर थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने

हारून चौधरी रिपोर्ट हापुड़

अक्सर पुलिस के बदनाम होने की खबर चर्चाओं का विषय तो बनती ही रहती हैं पुलिस में खामियां बहुत निकाली जाती है लेकिन जो तस्वीर आज हम आपसे साझा कर रहे हैं वह अपने आप में काबिले तारीफ है बहुत कम देखने को मिलता है कि एक पद पर पहुंचने के बाद भी इतनी विनम्रता और शालीनता अपनापन सा देखने को मिले। आज जो तस्वीर हम आपसे साझा कर रहे हैं वह जनपद हापुड़ से है जहां पर एक बस और ट्रक की भिड़ंत हो गईं। जिसमें लगभग 19 लोग घायल भी हुए है।

 आखिर क्या है पूरा यह मामला, आईए आपको दिखाते हैं।

दरअसल मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर गांव अकडोली के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई इसके बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। लगभग हादसे में 19 लोग घायल हो गए। जैसे ही इसकी सूचना हाफिजपुर थाना प्रभारी विजय गुप्ता को मिली, तो उन्होंने स्वयं मोर्चा संभालते हुए घायलों को बाहर निकाला। पांच लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 3:30 बजे एक बस बिहार से हरिद्वार जा रही थी जैसे ही बस हापुड़ जिले में मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर पहुंची तो बस गांव अकडोली के पास एक ट्रक से टकरा गई बस के टकराते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई आपको बता दें कि हाफिजपुर पुलिस थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने घायलों को खुद एंबुलेंस और अपने वाहन से अस्पताल भिजवाया। हादसे में 19 लोग घायल हो गए जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं  थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता की यह जो कार्यशैली है इसका फोटो  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं बस में साइड से ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद यह बड़ा हादसा हो गया हालांकि अभी हादसे का सही कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


You can share this post!

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज

दिल्ली : पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश मिश्रा बीजेपी में शामिल

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments