Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
खबरें हटके

आज गौरी शंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ की तरफ से निष्काम भाव से गौ माता की गौशाला सेक्टर 45 की टीम ने गौ माता का उपचार किया

 चंडीगढ़

आज गौरी शंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ की तरफ से निष्काम भाव से गौ माता की गौशाला सेक्टर 45 की टीम ने गौ माता का   उपचार किया

सुनील कुमार पांडेय 

 यहां जो एक्सीडेंट है राम दरबार की मध्य भाग में हुआ और गौ माता की इलाज के लिए फेयर ब्रिगेडियर चंडीगढ़ ने गौशाला सेक्टर 45 जी को सूचना दी तुरंत बाद गौशाला की डॉक्टर की टीम के साथ उस स्थान पर गए जहां पर गौ माता का एक्सीडेंट हुआ और फिर गौ माता का उपचार किया गया गौरी शंकर सेवादल के सदस्य श्रीमान सुमित शर्मा विनोद कुमार रमेश कुमार शर्मा रजनीश रामपाल दिलीप रावत जी ने बताया कि जब यह घटना जब यह घटना हुई इसकी जानकारी तुरंत गौशाला सेक्टर 45 को दी गई जिसमें गौ माता की कुछ हिस्से में जटिल छोटी आई है उसके बाद तुरंत गौशाला की टीम वहां पहुंची और उपचार शुरू किया  चंडीगढ़ पुलिस के जवान भी वहां पर पहुंचे उन्होंने गौशाला की बहुत प्रशंसा की और कहा कि गौशाला हमेशा धार्मिक कार्य के साथ सामाजिक गौ माता की उपचारऔर जीव जंतुओं की विशेष सेवा के लिए सबसे पहले आगे रहते हैं

You can share this post!

सेक्टर 22 के गुरुकरण सिंह और परमवीर सिंह ने वेट लिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल पवन कुमार बंसल ने किया सम्मानित

ईशा स्वयंसेवकों द्वारा 8 और 9 मार्च की मध्यरात्रि के दौरान कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर 20, चंडीगढ़ में

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments