Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

आबादी के सापेक्ष स्काउट एवं गाइड की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाएं

आबादी के सापेक्ष स्काउट एवं गाइड की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाएं 

बिजनौर

विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में आबादी के सापेक्ष स्काउट एवं गाइड की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाएं और युवा वर्ग के चरित्र एवं भविष्य निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षण को निर्देश दिए कि जिले में स्थापित कॉलेजों के प्रधानाचार्यांे के साथ बैठकों का आयोजन कर उन्हें छात्र एवं छात्राओं को स्काउट एवं गाइड कार्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रेरित करें तथा युवाओं को उसके लाभ भी बताएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि डीआईओएस परिसर में स्काउट एवं गाइड संस्था के आफिस के अस्थायी रूप से भूमि उपलब्ध कराएं, जहां उनके द्वारा आफिस एवं मीटिंग हॉल निर्माण किया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा आज दोपहर 12ः30 बजे विकास भवन के सभागार में भारत स्काउट एवं गाइड उ0प्र0 जिला संस्था की साधार सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि स्काउट एवं गाइड देश की एक बहुत ही महत्वपूर्ण संस्था है, जिसमें शामिल होने वाले युवा वर्ग का चरित्र एवं भविष्य का निर्माण होता है और साथ ही देश एवं समाज के लिए सेवा एवं सुरक्षा का भाव भी पैदा होता है। उन्होंने जिले में मात्र 15000 स्काउट एवं गाइड की संख्या के दृष्टिगत संस्था के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक तहसील में स्काउट एवं गाइड की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग से सामंजस्य स्थापित कर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से सम्पर्क स्थापित करें और छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित करने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करें तथा प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके स्काउट एवं गाइड को पूूर्ण गुणवत्ता के साथ तृतीय सोपान प्रशिक्षण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संस्था के जिम्मेदारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है, संस्था के पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से भी किसी भी समस्या अथवा सहयोग के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं।

 

कार्यक्रम के दौरान लीडर ट्रेनर सत्यपाल सिंह मलिक द्वारा विगत बैठक के बाद की जाने वाली उपलब्धियों एवं प्रगतियों पर प्रकाश डाला गया तथा कोषाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा द्वारा लेखाजोखा का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान ही सामूहिक रूप से स्काउट प्रार्थना और अंत में राष्ट्रगान का गायन भी हुआ।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त ब्रिजेश कुमार, सचिव कैलाश चन्द, जीजीआईसी एवं अन्य विद्यालयों की प्रधानाचार्य सहित संस्था के जिला एवं तहसील स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

You can share this post!

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के बैनर तले किसानों का कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन।

रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 16 सितम्बर, .2024 थी, जिसको बढ़ाकर अब अन्तिम तिथि 23 सितम्बर, 2024 मध्यरात्रि तक कर दी गयी

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments