- 29°C Noida, Uttar Pradesh |
- Last Update 11:30 am
- 29°C Greater Noida, Uttar Pradesh
200 से अधिक बच्चों को कराया योग प्रोटोकाल
बस्ती। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चौप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के चेयरपर्सन पियूषकांत मिश्रा एवं सेक्रेटरी अमित गर्ग तथा पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह के नेतृत्व में 70 दिनों के चल रहे अभियान के अन्तर्गत बस्ती में योग संगम का कार्यक्रम स्कूलों में कराया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला कोऑर्डिनेटर राम मोहन पाल ने बताया कि राजकीय इन्टर कालेज बस्ती के 200 से अधिक छात्रों एवं शिक्षकों को योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया ।उन्होंने बताया कि आज के प्रदूषण भरे वातावरण में योग कितना प्रासंगिक है । योगाचार्य वेदांत सिंह के द्वारा आज के समय में बच्चों की समस्याओं को देखते हुए ग्रीवाचालन स्कंदचालन ताड़ासन आदि कराया और उनके लाभ जैसे गर्दन का दर्द कन्धे का दर्द सिर दर्द से निवारण और मन की एकाग्रता को बढ़ाने के लिए व शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आसन कराया। जीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ विजय प्रकाश ने आईवाईए के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि हम सबको अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल कर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए ।कहा कि आईवाईए की यह अच्छी पहल है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार, डॉ रवि प्रताप सिंह, बीना, यशदीप श्रीवास्तव, हीरालाल,अजय प्रकाश लाल, राजेश कुमार सिंह, अमितकुमार यादव, अजय कुमार ,सत्येंद्र कुमार पटेल, मनीष कुमार गौड़, बलवंत सिंहपटेल, धनंजय कुमार, मृत्युंजय कुमार मिश्रा, बिप्लव कुमार, राहुल कुमार तिलौलिया, श्रीमती सीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
0 Comment