Breaking News
  1. No breaking news available
news-details
राज्य

10 अप्रैल को “बेस्ट ऑफ बस्ती अवॉर्ड्स 2025” का आयोजन होगा

10 अप्रैल को “बेस्ट ऑफ बस्ती अवॉर्ड्स 2025” का आयोजन होगा

बस्ती। बस्ती की धरती सदैव से ही प्रतिभा, संस्कृति और सामाजिक चेतना की धरोहर रही है। इस गौरवशाली परंपरा को और अधिक सशक्त करने हेतु आगामी 10 अप्रैल को “बेस्ट ऑफ बस्ती अवॉर्ड्स 2025” का आयोजन पं. अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह, बस्ती में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ एवं लीड यू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है, जो बस्ती के उन व्यक्तित्वों को सम्मानित करेगा जिन्होंने समाज, शिक्षा, चिकित्सा, कला, प्रशासन, उद्यमिता, विज्ञान, पत्रकारिता, कृषि, संस्कृति, खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देकर जिले का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम के आयोजक और नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह आयोजन बस्ती जनपद के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि पहली बार इतनी व्यापकता और गरिमा के साथ जनपद की विभूतियों को एक मंच पर आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसी एक संस्था का नहीं बल्कि पूरे जनपद का आयोजन है, और इसे जनमानस से जोड़ने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। पिछले 15 वर्षों से सामाजिक कार्यों से सक्रिय रूप से जुड़े रहने और लगातार 13 वर्षों तक सफलतापूर्वक बस्ती मैराथन के साथ साथ स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन करने के बाद यह एक नई रचनात्मक पहल है, जिसका उद्देश्य न केवल प्रतिभाओं को पहचान देना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का निर्माण करना भी है।

इस अवसर पर ‘थिंक युवा’ पत्रिका द्वारा बस्ती पर केंद्रित एक विशेष संस्करण भी प्रकाशित किया जा रहा है, जिसमें जिले का इतिहास, सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक संरचना, प्रमुख व्यक्तित्वों का संक्षिप्त जीवनवृत्त, महत्वपूर्ण संस्थानों की जानकारी और बस्ती की दिशा-दशा को चित्रित किया जाएगा। इस विशेषांक की 4000 प्रतियाँ प्रकाशित की जाएंगी, जो जिले के हर वर्ग तक पहुँचने का प्रयास करेंगी। कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए संयोजन समिति का गठन किया गया है, कार्यक्रम संचालन टीम का गठन करते हुए विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं जिसमें कार्यक्रम संयोजकरू ऋतिकेश सहाय, कार्यक्रम सह-संयोजकरू डॉ. सुधांशु पाण्डेय, अतिथि व्यवस्थारू ओमकार चौधरी, योगेंद्र शुक्ला, काजी फरजान, उत्तम दुबे, मंच व्यवस्थारू राम प्रताप सिंह, नवीन त्रिपाठी, जलपान व्यवस्थारू आशुतोष सिंह, अरुण पाण्डेय, सुरेंद्र चौधरी, अमित पाण्डेय, सांस्कृतिक कार्यक्रमरू अंकित शुक्ला, अनामिका सिंह, आई.टी. व्यवस्थारू शाश्वत श्रीवास्तव, हेमंत पाण्डे, पुरस्कार व्यवस्था प्रिंस मिश्रा, सुनील यादव को दी गई। इस गरिमामयी आयोजन में जिले के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षक, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी, पत्रकार, कलाकार, छात्र-छात्राएं और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन बस्ती की प्रतिभाओं को एक नई पहचान देने के साथ ही, जनपद के सामाजिक-सांस्कृतिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।

You can share this post!

महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लें युवाःमहेन्द्रनाथ यादव

निस्तारण में शिकायतकर्ता को संतुष्टि भी मिलना चाहिएःडीएम

Tejyug News LIVE

Tejyug News LIVE

By admin

No bio available.

0 Comment

Leave Comments